Pakistan: लश्कर ए तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की पाकिस्तान के बाजौर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वो लंबे वक्त से आतंकी गतिविधियों में शामिल था और भारत के खिलाफ जहर उगलता था. अकरम खान को लश्कर का टॉप कमांडरों में एक माना जाता है. गाजी साल 2018 से 2020 तक लश्कर में आतंकियों की भर्ती वाली इकाई का मुखिया था
कुछ दिनो पहले ही पाकिस्तान में आतंकी शाहिद लतीफ की सियालकोट में हत्या कर दी गई थी. लतीफ 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले का मास्टर माइंड था
इससे पहले पाकिस्तान में मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड, बशीर अहमद, एजाज अहमद अहंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी