Titan submers: आखिरकार टाइटन पनडुब्बी (titan submarine) का मलबा मिल गया है. इसे बाहर निकाल लिया गया है. अब इसकी जांच कर विस्फोट की वजह का (cause of explosion) पता लगाया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह टाइटैनिक जहाज का मलबा (Titanic ship) देखने के लिए पांच उद्योगपति इसी टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए थे. तभी इसका संपर्क टूट गया था. काफी मशक्कत के बाद इसका मलबा मिला है.
ये भी पढ़ें : India America Defence Deal: भारत-अमेरिका के बीच हुआ हथियार पर करार तो परेशान हुआ पाकिस्तान
शुरुआती जांच में यह पता चला है कि इसमें अचानक विस्फोट हो गया था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मलबे की खोज में जुटे अधिकारी के मुताबिक समुद्र तल से मलबा और सबूत बरामद किए हैं. इसमें संभवत: मानव अवशेष भी शामिल हैं.
अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रमुख कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने कहा कि मैं काफी दूर व गहराई से इन महत्वपूर्ण साक्ष्यों को निकालने और संरक्षित करने के लिए समन्वित अंतरराष्ट्रीय तथा अंतर-एजेंसी के सहयोग का आभारी हूं. उन्होंने आगे कहा कि साक्ष्य बेहद महत्वपूर्ण हैं और इससे इस त्रासदी के उचित कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी.
ज्ञात हो बुधवार को कनाडाई तटरक्षक 22 फुट की पनडुब्बी के मुड़े हुए टुकड़े समुद्र से बाहर लेकर आए थे.शुक्रवार को कहा कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र के भीतर टाइटैनिक जहाज के मलबे से सैकड़ों फुट दूर 12,500 फुट की गहराई में मिला. अमेरिकी तटरक्षक के नेतृत्व में तलाश एवं बचाव अभियान की शुरूआत की गई थी.