LAC पर लद्दाख में अब चीन के सैनिक हटाए जा रहे हैं. दरअसल भारतीय सैनिकों (Indian Army) की बहादुरी और पहाड़ों पर लड़ने की क्षमता को देखते हुए चीन ने अपने सैनिकों को पीछे कर दिया है और अब एलएसी पर तिब्बती सैनिकों (Tibetan troops) की तैनाती कर रहा है. इसके लिए तिब्बत के हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को चीनी सेना में शामिल करने की योजना चीन ने बनाई ताकि उन्हें एलएसी पर तैनात कर सके. वहीं चीन ऐसा कर तिब्बतियों को चीन के प्रति वफादार बनाना चाहता है, क्योंकि चीन को लगता है कि ऐसा करने से वो तिब्बती परिवारों को अपने दबाव में रख पाएगा. इसके अलावा ऊंचाई पर भारतीय जवानों की लड़ने की क्षमता को देखते हुए चीन ने ये फैसला किया है. हालांकि चीन की इस योजना का तिब्बती नागरिकों ने विरोध किया है. तिब्बतियों का मानना है कि चीन तिब्बतियों की इच्छा के विरुद्ध उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए मजबूर कर रहा है और भारत के सामने खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.
Agra News: अधेड़ ससुर ने की 27 साल की बहू की हत्या, थाने जाकर खुद बताई वजह
पिछले दिनों हुए हिंसक झड़प में चीनी सैनिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. चीन ने देखा कि भारतीय सेना की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के सैनिक उसके सैनिकों से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. इसलिए ऊंचाई वाले इलाकों खासकर कैलाश रेंज में भारतीय बहादुर सैनिकों के सामने अपने सैनिकों को सीधे नहीं आने देने की योजना के तहत तिब्बती सैनिकों को कैलाश रेंज में ऊंची चोटियों पर तैनात करने की योजना चीन ने बनाई है.