अमेरिका के बर्लिंगटन में तीन फलिस्तीनी नागरिकों पर हमले की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों युवक पर गोली से वार किया है जिसमें सभी तीनों युवक घायल हैं.
फिलहाल तीनों घायल युवक अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि एक युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह हेट क्राइम हो सकता है. केस दर्ज कर लिया गया है.
अमेरिकी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, एफबीआई का कहना है कि हमले की जानकारी मिली है. अगर हमला नफरत से प्रेरित हुआ तो हम मामले की जांच करेंगे.
वहीं, व्हाइट हाउस ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन को हमले की जानकारी दे दी है.