US Billionaire Thomas Lee: अमेरिकी अरबपति और फाइनेंसर थॉम एच ली की मौत (death) हो गई. न्यूयॉर्क के 767 फिफ्थ एवेन्यू उनके दफ्तर में मृत पाये गए हैं. खबर है कि उन्होंने आत्महत्या (suicide) की है. उनकी मौत गोली लगने से हुई है और उन्होंने खुद को ही गोली मारी है. 78 साल के ली को ऑफिस में बाथरूम के फर्श पर एक महिला सहायक द्वारा देखा गया था. सुबह से कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी.
थॉमस ली को पर्सनल इक्विटी निवेश और लीवरेज्ड बाय आउट्स (Personal Equity Investments and Leveraged Buy Outs) का पॉयनियर कहा जाता था. ली ने एच.ली पार्टनर के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम किया था, जिसकी स्थापना उन्होंने 1974 में की थी. साल 2006 में थॉमस ली ने इक्विटी की स्थापना की.
यह भी पढ़ें: US Groom Bride: लिफ्ट में फंसे दुल्हा-दुल्हन, अपना ही रिसेप्शन छूटा