Papua New Guinea: दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां की जनसंख्या (population) रातों रात लगभग दोगुनी हो गई. जी हां...हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित पापुआ न्यू गिनी की. दरअसल आधिकारिक तौर पर पापुआ न्यू गिनी की जनसंख्या करीब 90 लाख 40 हजार है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के मुताबिक यहां की जनसंख्या करीब दोगुनी है. यहां की आबादी एक करोड़, 70 लाख तक हो सकती है. खबर है कि पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने दबाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को Time मैगजीन ने चुना पर्सन ऑफ द ईयर, पुतिन को दे रहे हैं कड़ी टक्कर
UN ने यहां की जनसंख्या का पता लगाने के लिए सैटेलाइट इमेजिंग, हाउस डाटा और सर्वेक्षणों का उपयोग किया. अब पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (prime minister james marpe) ने कहा कि देश की जनसंख्या नीति में दोष है. उन्होंने कहा कि नहीं पता था कि देश में कितने लोग रह रहे हैं.