NASA के नए स्पेस टेलिस्कोप यानी James Webb Space Telescope ने ब्रह्मांड की नई फोटो खींची है. इसको अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिलीज किया.माना जा रहा है कि ये टेलिस्कोप यूनिवर्स को देखने के नजरिए को बदल देगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को वाइट हाउस में जारी करते हुए ट्वीट भी किया. उन्होने कहा कि जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिए ली गई तस्वीर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है,
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिए ब्रह्मांड (universe)की जो तस्वीर कैद की गई है, उसमें पहली बार ब्रह्मांड को इतनी गहराई में साफ देखा जा सकता है, ब्रह्मांड की ऐसी तस्वीर पहले कभी नहीं खींची गई.