Somalia Attack: सोमालिया (Somalia) में आतंकी समूह अल-शबाब (Al-Shabaab) के बंदूकधारियों ने एक होटल (Hotel) पर हमला कर दिया. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मोहादिशु (Mogadishu) की है जहां हयात होटल पर बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दो कारों में विस्फोट किया. वहीं, अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
सोमालिया में हुए आतंकवादी हमले में क्या हुआ?
अल-शबाब आतंकी समूह का बड़े आतंकवादी संगठन अल-कायदा से संबंध है. वहीं अल-शबाब समूह ने सोमालिया हमले की जिम्मेदारी ली है.
अल-शबाब समूह ने लड़ाकों ने यहां के हयात होटल पर 15 घंटे तक कब्जा जमाए रखा.
मृतकों में होटल का मालिक समेत कई बड़े कारोबारी भी शामिल हैं
अल-शबाब के आतंकियों ने हयात होटल के अंदर भारी संख्या में लोगों को बंधक बनाया था, लेकिन उन्होंने कितने लोगों को बंधक बनाया था इसकी सटीक जानकारी नहीं थी.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एलीट काउंटर टेरर यूनिट 'दुफान' के कमांडर ने बताया कि हमले के दौरान आसपास के इलाके को खाली करने और लोगों को बचाने की कोशिश जारी रही.
सोमालिया के सुरक्षा बलों के मुताबिक अल-शबाब के आतंकी हयात होटल के सबसे उपरी मंजिल पर डेरा जमाए हुए थे. इलाके में लगातार धमाके और गोलियां चलने की आवाजें सुनाई देती रहीं. अंत में सोमालियाई सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाकर करीब 15 घंटे बाद होटल को आतंकियों से मुक्त करवा लिया.
ये भी पढ़ें: Earthquake: यूपी में लखनऊ समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता