Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार फिर मंदिरों को निशाना बनाया गया है. इस दौरान देश के 14 मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और 14 जगहों पर मूर्तियां भी तोड़ी गईं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. खबर है कि अज्ञात बदमाशों ने शनिवार रात और रविवार तड़के सुनियोजित तरीके से सिलसिलेवार 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की.
बांग्लादेश में पहले भी हो चुका है मंदिरों पर हमला
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब बांग्लादेश में मंदिरों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी पड़ोसी मुल्क से मंदिरों को निशाना बनाए जाने की खबर सामने आती रही है.