Iraq News: इराक में स्वीडिश दूतावास पर हमला, स्वीडन में कुरान की एक प्रति जलाने पर हंगामा

Updated : Jul 20, 2023 14:51
|
Editorji News Desk

Iraq News: स्वीडन (Sweden) में कुरान (Quran) की एक प्रति जलाने का असर गुरुवार को इराक में दिखा. गुरुवार सुबह नाराज प्रदर्शनकारियों ने बगदाद में स्वीडिश दूतावास (Swedish Embassy) पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने परिसर में घुसकर हल्की आगजनी भी की. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उस समय परिसर के अंदर कोई कर्मचारी था या नहीं. 

दूतावास के बाहर नमाज 

प्रदर्शन से संबंधित ऑनलाइन वीडियो में प्रदर्शनकारी दूतावास पर प्रभावशाली इराकी शिया मौलवी और राजनेता मुक्तदा अल-सद्र (Iraqi Shia cleric and politician Muqtada al-Sadr) की तस्वीरों वाले झंडे और निशान लहराते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दर्जनों लोग परिसर में बाड़ पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं और उनकी आवाजें सुनाई दे रही हैं तथा वे सामने के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बाद में दूतावास के बाहर नमाज भी पढ़ी. 

यह भी पढ़ें: Southern Algeria: अल्जीरिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 34 लोगों की हुई मौत, 12 लोग घायल

विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की

इराक के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इराक की सरकार ने सक्षम सुरक्षा अधिकारियों को तत्काल जांच करने और घटना की परिस्थितियों को उजागर करने तथा इस कृत्य के अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया है. 

क्या है मामला?

बता दें स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक व्यक्ति ने पुलिस सुरक्षा में इजराइली दूतावास के बाहर कुरान और यहूदी पवित्र पुस्तक टोरा की एक प्रति जलाने की योजना बनाई थी. हालांकि, व्यापक आक्रोश के बीच उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी योजना छोड़ दी थी. इस घटना के बाद इराक में आक्रोश भड़क उठा.

Iraq

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?