अफ्रीकी देश सूडान में सोमवार को लगातार तीसरे दिन देश की सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच भी संघर्ष जारी रहा. बताया जा रहा है कि देश की सत्ता पर नियंत्रण को लेकर छिड़ी इस जंग में अबतक 180 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18000 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस बीच भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों को घरों से बाहर न निकलने को कहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारतूम में गोली लगने से एक भारतीय की मौत पर दुख जताया है.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने कहा है कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सूडान में फिलहाल सभी ऑपरेशन लंबित रहेंगे. उन्होंने कहा- "डब्ल्यूएफपी गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे सूडानी लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. अगर यहां हमारी टीमों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है तो हम यहां कार्य नहीं कर सकते हैं.