आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान (Pakistan) में मुफ्त आटा वितरण (Free flour distribution) के दौरान मची भगदड़ में चार बुजुर्गों की मौत का समाचार है. अधिकारियों के मुताबिक पंजाब (Punjab) प्रांत में सरकारी वितरण केंद्रों पर मुफ्ट आटा योजना शुरू की गई थी लेकिन इस दौरान वहां भारी संख्या में भीड़ उमड़ने और भगदड़ मचने से बुजुर्गों की मौत हो गई.
बताया गया कि दो बुजुर्गों की मौत (4 elderly people died) भगदड़ की वजह से हुई दो अन्य बुजुर्गों की मौत घंटो लाइनों में लगे रहने के चलते हुई. दूसरी ओर लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया है. वहीं जिला प्रशासन पर उचित व्यवस्था ना करने और आटे की कम आपूर्ति के आरोप लगे हैं.