श्रीलंका (Srilanka) में आर्थिक हालात (Economic Condition) बहुत ही खराब हो चुके हैं. वहां के लोग भूखे-प्यासे और बिना बिजली के लिए रहने को मजबूर हैं. रोजमर्रा के जरूरी सामान के लिए भी उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. देश की राजधानी कोलंबो में लोग बिजली कटौती (Power Cut in Sri Lanka) से लोग बेहाल हैं. लोग मोमबत्ती के भरोसे हैं. गर्मी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. बिजली के बिना लोग बिना पंखे के दिन गुजारने को मजबूर हैं.अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हैं. लोग सड़कों पर सिलेंडर के लिए लंबी लाइने लगा के खड़े हैं.
ये भी पढ़ें| Shehbaz Sharif Pm oath: शहबाज शरीफ ने ली पीएम पद की ली शपथ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट से निपटने के लिए सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने के प्रयास सफल नहीं हो सके. इस संबंध में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके सत्तारूढ़ श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) गठबंधन के निर्दलीय सांसदों के साथ हुई बातचीत बेनतीजा रही.