Sri Lanka Crisis Update : पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट अभी भी जारी है. यहां राष्ट्रपति भवन (President's House) में प्रदर्शनकारी का जमावड़ा लगा हुआ है. राष्ट्रपति भवन में भीड़ अब खुफिया बंकर (Bunker) तक पहुंच गई. रविवार को इसका एक वीडियो (video) भी सामने आया है. जिसमें राष्ट्रपति भवन में खुफिया रास्ता होने का दावा किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा है कि गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) अपनी जान बचाकर इसी खुफिया रास्ते से देश छोड़कर भागे हैं. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के फर्स्ट फ्लोर पर ये बंकर बनाया गया है. बंकर से बाहर जाने के पहले यहां लकड़ी की अलमारी फिट की गई है. इसकी बनावट ऐसी है कि किसी को एक बार में इसे जान पाना मुमकिन नहीं है.
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने की खबर सामने आई. इसकी एक तस्वीर भी वायरल हुई जिसमें उनका सामान नेवी के जहाज पर उनके कर्मचारी ले जाते दिख रहे हैं.