इन दिनों 'रावण की लंका' आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जल रही है. श्रीलंका अपने इतिहास में सबसे बुरे वित्तीय दौर से गुजर रहा है. इस संकट ने पर्यटन क्षेत्र की कमर ही तोड़ दी है. श्रीलंका के कई धार्मिक स्थल (Religious Places of Sri Lanka) भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं. श्रीलंका के नुवारा एलिया (Nuwara Eliya) में स्थित अशोक वाटिका (Ashok Vatika) आर्थिक तंगी का सामना कर रही है. अशोक वाटिका में माता सीता का मंदिर (Mata Sita Temple) है जिसे सीता अम्मन मंदिर (Seetha Amman Temple) कहते है. इसका संबंध रामायण काल का है. आर्थिक संकट के इस दौर में मंदिर को चलाना मुश्किल हो गया है. यहां भारत से हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. लेकिन वो अब हजारों किलोमीटर की यात्रा करके किसी तरह परेशानी झेलने के लिए यहां नहीं आना चाहते हैं.
ना के बराबर पहुंच रहे पर्यटन
अशोक वाटिका की कमाई का मुख्य जरिया सैलानी और यहां आने वाले श्रद्धालु हैं. श्रीलंका में अब विदेशी सैलानी (Foreign Tourists) ना के बराबर पहुंच रहें हैं. स्थानीय लोगों ने भी अब मुंह मोड़ लिया है, और मंदिर सूना पड़ा है, यहां की दुकानों पर ताले लगे हैं. बता दें कि माना जाता है कि जब रावण सीता का हरण करके लाया तो उन्हें अशोक वाटिका में रखा था.
पेट्रोल के बिना बंद पड़े पेट्रोल पंप
वाहनों के बिना खाली सड़कें और पेट्रोल के बिना बंद पड़े पेट्रोल पंप. ये ही आज के श्रीलंका की तस्वीर है. लोग सुबह से पेट्रोल पंप पर तेल का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके हाथ निराशा लग रही है.