Israel-Palestine Conflict: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के ठिकानों को मलबे में तब्दील करने की चेतावनी दी है. नेतन्याहू ने गाजा के निवासियों को वॉर्निंग देते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हमास के लोग जहां छिपे हैं उसे मलबे में बदल दिया जाएगा.हम जबरदस्त कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि अपने बयान में इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा,''मैं गाजा के लोगों से कह रहा हूं, अभी वहां से चले जाओ. हम हर जगह अपनी पूरी ताकत से कार्रवाई करने वाले हैं.''
इससे पहले शनिवार को भी नेतन्याहू ने हमले के बाद साफ कहा था कि हम ऑपरेशन में नहीं, युद्ध में हैं. हमास ने इजराइल के नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. दुश्मन को अपने किए की ऐसी कीमत चुकानी पडे़गी जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.
Israel-Palestine Conflict: इजराइल में तबाही मचाने वाले 'हमास' को जानिए, क्यों लड़ रहा जंग?