जोहान्सबर्ग के पास बोक्सबर्ग शहर में एक सिलेंडर से जहरीली गैस लीक होने से तीन बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. इस मामले की जानकारी दक्षिण अफ्रीका पुलिस ने दी. वहीं इमरजेंसी सेवाओं की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 24 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है.
हालांकि अभी तक मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता ने बताया कि एंजेलो बस्ती में एक झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर से ये गैस लीक हुई थी. इस हादसे के बाद बचाव कर्मी घटनास्थल पर लोगों की तलाश कर रहे हैं.
प्रवक्ता से मिली जानकारी में पता चला कि शव घटनास्थल और उसके आसपास पड़े हैं. उन्होंने बताया कि जांचकर्ता और विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.