साउथ अफ्रीकी (South Africa) पुलिस ने संसद भवन में आग लगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. रविवार को राजधानी केपटाउन (Capetown) की संसद परिसर में भयंकर आग लग गई. इस आग में नेशनल असेंबली (National Assembly) जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसमान पर चारों ओर धुएं का गुबार देखा गया.
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, हाई-सिक्योरिटी से लैस नेशनल असेंबली में लगे फायर अलार्म आग लगने के बाद भी नहीं बजे. लिहाजा, आग ने विकराल रूप ले लिया.
राहत भरी बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दरअसल, न्यू-ईयर की छुट्टियों के चलते संसद का सत्र नहीं चल रहा था. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, आग इमारत की तीसरी मंजिल से शुरू हुई, जिसने देखते ही देखते पूरी नेशनल असेम्ली को अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि साउथ अफ्रीका की पार्लियामेंट हाऊस तीन हिस्सों में बनी है.
ये भी पढ़ें: फ्रांस: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बढ़ी पाबंदी, संक्रमण रोकने के लिए लगाना पड़ रहा कर्फ्यू