Solar Storm Alert: सूर्य अपने 11 साल के चक्र से गुजर रहा है, यह बहुत अधिक एक्टिव फेज में है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) चेतावनी दे चुका है कि सूर्य में विशाल सौर विस्फोट बार-बार होते रहेंगे. अब एक नई तस्वीर सामने आई है. सूर्य की यह तस्वीर हैरान करती है. ऐसा लगता है, मानो सूर्य में घाटी नुमा छेद हो गया है.
यह भी पढ़ें: World Largest Volcano: दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी फटा, 20 लाख लोगों की जान खतरे में
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से गुरुवार से शुक्रवार तक पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) में एक सौर तूफान टकरा सकता है. हालांकि इसका असर मामूली ही होगा, जिसका सीधे तौर पर हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन कहा जा रहा है कि हमारे बिजली ग्रिड के निष्क्रिय होने और सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंच सकता है. सूर्य के वायुमंडल में हुए इस छेद से गैसीय पदार्थ निकल रहे हैं, जो तेज सौर हवाओं के साथ मिलकर G1-श्रेणी का सौर तूफान बना रहे हैं. यह गैसीय पदार्थ सूर्य के वातावरण में बने एक दक्षिणी छिद्र से बह रहा है.
यह भी पढ़ें: India Us Army joint exercise: जब अमेरिकी जवानों ने भारतीय सैनिक से कहा सरेंडर...देखें Video