Solar storm alert!: सूर्य से निकलकर एक विशाल सौर ज्वाला (solar flare) लगातार पृथ्वी को ओर बढ़ रही है! वैज्ञानिकों के मुताबिक आज ये भयानक सौर ज्वाला पृथ्वी से टकरा सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इससे एक शक्तिशाली सौर तूफान उत्पन्न होगा, जिससे रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है. इसकी वजह से जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट सिग्नल में भी बाधा आ सकती है.
राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। यह सोलर फ्लेयर 14 जुलाई को सूर्य की सतह से फूटा था और पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इस महीने की शुरुआत में भी एक भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी से टकराया था जिससे कनाडा के ऊपर चमकीला औरा (तेज रोशनी का पुंज) बन गया था।
इन्हें भी पढें:अरुणाचल प्रदेश: कुमी नदी में डूबने की वजह से 19 मजदूरों की मौत की आशंका
Tejashwi Yadav के नित्यानंद राय पर किए दावे से भड़की BJP, कहा- ED से बचने के लिए मांगी थी मदद