Snowfall in US: देश ही नहीं दुनिया में भी ठंड से आम लोगों का बुरा हाल है. अमेरिका (USA) के कई शहरों से भी बर्फबारी (Snowfall) की सुंदर तस्वीरें सामने आ रही है. राजधानी वाशिंगटन डीसी (Washington DC) बर्फ की सफेद चादर से ढकी देखी जा सकती है. जहां ठंड ने पिछले 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक ओर जहां बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं, इससे आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश और बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
सड़कों पर करीब 6 से 8 इंच तक बर्फ जम गई है. यातायात ठप पड़ गया है. सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है हालांकि, लगातार बर्फबारी से तमाम कोशिशों का खास असर होता नजर नहीं आ रहा है. वाशिंगटन के सिएटल में पारा गिरकर माइनस सात डिग्री पर पहुंच गया है. अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कई हफ्ते तक खराब मौसम का ये दौरा जारी रहेगा.
ये भी देखें: South Africa: अफ्रीका की संसद में लगी भयानक आग, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार