अमेरिका (US) के नैशविले शहर के एक स्कूल (Shooting in school) में हुई गोलीबारी में 3 स्टूडेंट्स समेत 6 लोगों की मौत (6 dead including 3 students) हो गई. न्यूज़ एजेंसी AFP की मानें तो सोमवार सुबह एक 28 वर्षीय महिला हमलावर ने स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसे पुलिस ने घटनास्थल पर ही मार गिराया.
Jack ma return: एक साल बाद बिजनेस टायकून जैक मा की चीन वापसी, हांग्जो शहर के स्कूल में दिखे
इस हादसे के बाद स्कूल में मौजूद अन्य स्टूडेंट्स को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. बताया गया कि इस प्राइवेट क्रिस्चियन स्कूल में करीब 200 स्टूडेंट्स और 33 शिक्षक हैं.