अमेरिका (America) के ओहायो (Ohio) में स्टेडियम में फुटबॉल मैच (Football Match) का रोमांच पूरे चरम पर था. अचानक स्टेडियम के बाहर गोली चलने की आवाज (Firing) आयी और बाहर अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी. गोली की आवाज सुनकर स्टेडियम के अंदर भी भगदड़ मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओहायो के टोलेडो (Toledo) में व्हिटमर हाई स्कूल (Whitmer High school) में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फायरिंग की गई. इस मैच का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है जिसमें मैच के दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है.
ये भी देखे :अब यहां गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी जेल, हजारों अपराधियों की होगी रिहाई
फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग
जिस वक्त गोलीबारी की वारदात हुई, उस समय व्हिटमर हाई स्कूल (Whitmer High School)और सेंट्रल कैथोलिक के बीच फुटबॉल मैच (Football Match)खेला जा रहा था. वीडियो क्लिप में गोली की आवाज आने पर कमेंटेटर को कहते सुना जा सकता है, ''हम ब्रेक ले रहे हैं.'' इसी के साथ खेल को रोक दिया गया. एजेंसियों ने कहा है स्टेडियम के बाहर तीन लोगों को गोली लगी और पीछे से गोली चलने की आवाज सुनी गई. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्कूल के स्टेडियम ( stadium)के पास एक कोने में कथित तौर पर कारतूस के खोखे पाए गए हैं.