Kamala Harris: अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस ने कहा कि वह इस बात से बेहद डरी हुई हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी हो सकती है. उन्होंने डेमोक्रेट पार्टी के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होने की जरूरत है. वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस का बयान आयोवा कॉकस के नतीजे घोषित होने के बाद आया है. इसमे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है.
एबीसी नेटवर्क के शो 'द व्यू' में हैरिस ने कहा कि वे बच्चों के भविष्य के डर से बिस्तर पर कंबल ओढ़कर नहीं रह सकती. उन्होंने कहा कि डर को आगे के कैंपेन के लिए मोटिवेशन के रूप में काम करना चाहिए.
बता दें कि आयोवा प्रांत में अहम जीत मिलने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि सभी लोग साथ आकर दुनिया की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें और मौतों तथा विनाश को रोकें.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे ट्रंप ने अमेरिका के 'सभी राजनीतिक वर्गों' से एकजुट होने को कहा. उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर अपना हमला जारी रखते हुए उन्हें ''अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति'' करार दिया.
Pakistan: पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाया, आखिर क्या है वजह