Saudi Arabia Road Accident: रमजान के महीने में सऊदी अरब में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस पुल पर टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें: एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 स्टूडेंट्स समेत 6 की मौत...महिला हमलावर ढेर
सऊदी अरब के सरकारी चैनल अल-ए-खबारिया ने बताया कि घटना सोमवार को सऊदी अरब के दक्षिणी प्रांत असीर में हुई. हज यात्रियों को बस इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना ले जा रही थी. इस हादसे में अबतक 20 लोगों की मौत हुई है, जबकी करीब 29 लोग घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हादसे में मरने वाले लोग अलग-अलग देश से थे, हालांकि इसका जिक्र नहीं किया गया है कि वे किस- किस देश के थे.