अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी ताजा तस्वीर को लेकर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. इस तस्वीर में संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
संजय दत्त इस तस्वीर में हॉफ पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं परवेज मुशरर्फ व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. मुशर्रफ काफी कमजोर दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: थिएटर-स्वीमिंग पूल में छिपे थे सैकड़ों बच्चे-महिलाएं, रूस ने गिराए बम के गोले
वह मुशर्रफ जो पाकिस्तान में कभी तानाशाह के तरीके से काम करता था. आज उनकी इस नाजुक हालत को लेकर पाकिस्तान में चर्चा शुरू हो गई है. यह मुशर्रफ ही थे जिसकी वजह से कारगिल युद्ध हुआ.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जीयो न्यूज के मुताबिक दोनों की मुलाकात दुबई के एक जिम में हुई थी. हालांकि इस फोटो को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें, उरी हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तल्ख हैं. ऐसे में संजय दत्त का पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करना भारतीय फैंस को बेहद परेशान कर रहा है.