अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हाल ही में हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों की तरफ से हुई आगजनी की कोशिश के बाद बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकियों ने एकजुट होकर शांति रैली निकाली. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
खालिस्तान समर्थकों द्वारा 2 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटना को दिखाया गया था. इसके विरोध में उस वक्त भी तिरंगे को लेकर लोग सड़कों पर आए थे. शु्क्रवार को भी खालिस्तान समर्थकों का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर जमा हुए और शांतिपूर्ण रैली निकाली. रैली का उद्देश्य हाल ही में हुईं खालिस्तानी गतिविधियों का जवाब देना था.
ये भी देखें: भारत और UAE में हुआ अहम समझौता, 'अब लोकल करेंसी में होगा व्यापार'
गुरूवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने वाणिज्य दूतावास का दौरा किया था और भारतीय राजनयिकों और अधिकारियों से मुलाकात की थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में कहा था, कि 'हमने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे हमारे सहयोगी देशों, जहां खालिस्तानी गतिविधियां हुई हैं, उनसे आग्रह किया है कि वे खालिस्तानियों को तवज्जो नहीं दें, क्योंकि उनकी चरमपंथी, अतिवादी सोच न तो हमारे लिए, न ही उनके लिये और न ही उनसे हमारे संबंधों के लिए ठीक है.' जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था और उसे नुकसान पहुंचाया था.