Greece Same Sex Marriage Legal: ग्रीस में सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह वैध हो गया है. ग्रीस की संसद में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए बिल पास कर दिया है. हालांकि कट्टर ईसाई देश ग्रीस में चर्च ने इसका विरोध किया लेकिन ग्रीस की संसद ने 76 के मुकाबले 176 वोट से इस बिल को पास कर दिया.
इस दौरान 2 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया जबकि 56 सदस्यों ने पहले ही संसद में मौजूद नहीं थे. इस तरह से 300 सीटों वाली ग्रीस संसद में ये बिल आसानी से पास हो गया.
आपको बता दें कि भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का मामला अटका हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हो रही है.
ये भी देखें: Australia के पीएम अल्बानीज ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनकी मंगेतर