भारत (INDIA) के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S JAISHANKAR)ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें संबोधन में चीन(CHINA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) पर आतंकवाद (TERRORISM) के मुद्दे पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद के फैलने की असली वजह पाकिस्तान और चीन का रवैया है. जयशंकर ने कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद से हमेशा पीड़ित रहा है और अब हम इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं किसी भी तरह आतंकी गतिविधि को भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होने आतंकवाद को प्रमोट करने वाले देशों पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की.
एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना
ये भी देखें: UN में भारत ने दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब,कहा-आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं
जयशंकर ने आगे कहा कि भारत अब जी-20 की आतंकवाद से निपटने वाली कमेटी की अध्यक्षता करने जा रहा है जिसके बाद पूरे विश्व को भी इस मुद्दे पर एक साथ खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने अपने 16 मिनट तक दिए भाषण में दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेटिक देश यानी भारत के 1.3 बिलियन लोगों की शुभकामनाओं को भी साझा किया.
आगे उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम भारत को विकसित देश की श्रेणी में खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत की खूबियां गिनाते हुए उन्होने कोरोना काल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने पूरे विश्व की वैक्सीन के साथ-साथ आर्थिक मदद भी की .
कोरोना काल में भारत ने पूरे विश्व की वैक्सीन के साथ-साथ आर्थिक मदद भी की
ये भी देखें : Canada में खालिस्तानी जनमत संग्रह के मुद्दे पर भारत की बड़ी कार्रवाई, भारतीयों को किया अलर्ट
आखिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है और हमेशा इसपर अडिग रहेगा. हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से रास्ता निकालने को एकमात्र ज़रिया मानते है. सात दशकों तक भारत सीमा पार आतंकवाद का खामियाजा भुगतता रहा है और अब नया भारत भी‘जीरो टॉलरेंस’से आतंक के खात्मे की वकालत करता है.