India-Canada Row: भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खियां बढ़ गई हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कनाडा के साथ भारत के रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है. विदेश मंत्री ने अमेरिका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कनाडा (Canada) में जो कुछ भी हो रहा है वह नॉर्मल नहीं है. उन्होंने कनाडा की आलोचना करते हुए कई सवाल उठाए.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा एक ऐसा देश बन गया है जहां भारत से संगठित अपराध, लोगों की तस्करी के साथ ही, अलगाववाद और हिंसा का मेल है. उन्होंने कहा कनाडा में भारतीय दूतावास के आगे हिंसा होती है, स्मोक बम फेंके जाते हैं. हमारे लोगों को निशाना बनाया जाता है. डराया जाता है. अगर किसी और देश के साथ ऐसा कुछ होता तो क्या दुनिया इसे स्वीकार करती.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Embassy: भारत में अफगान दूतावास ने एक अक्टूबर से कामकाज किया बंद, बोला- नहीं मिल रहा था सहयोग
उन्होंने कहा कि जिस तरह कनाडा के प्रधानमंत्री ने निजी और सार्वजनिक तौर पर भारत पर आरोप लगाए वह सही नहीं है. बेबुनियाद आरोप लगाने की बजाय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को खालिस्तानियों पर लगाम लगाना चाहिए.
वहीं अब जस्टिन ट्रुडो भी भारत के मामले में यूटर्न लेते नजर आ रहे हैं. अब खुद जस्टिन ट्रूडो भारत को महाशक्ति बताकर कनाडा और भारत की दोस्ती को नई ऊंचाई पर ले जाने की पैरोकारी कर रहे हैं. बता दें, भारत के खिलाफ अपने आरोपों को लेकर ट्रुडो अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं. कनाडा के सांसद खुद ट्रुडो के रवैए पर सवाल उठा रहे हैं.