रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग के बीच अब यूक्रेन (Ukraine) ने दावा किया है कि उसने पैराट्रूपर्स के साथ रूसी सैन्य विमान (Russian military plane) को मार गिराया है जिसमें कई सैनिक सवार थे. यूक्रेन के दावे की मानें तो उसने कीव से करीब 40 किलोमीटर दक्षिण में मिलिट्री प्लेन IL-76 को मार गिराया. यूक्रेन के इन दावों पर फिलहाल रूस (Russia) की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी देखें । Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति की रूसी नागरिकों से भावुक अपील, बोले- नहीं चाहते युद्ध
यूक्रेन के मुताबिक रूस की ओर से अभी तक कुल तीन गैर सैन्य जहाजों को टारगेट किया गया है. हालांकि, युद्ध के बीच यूक्रेन को स्वीडन का साथ मिला है और स्वीडन उसे सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए सामने आया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस मदद के लिए स्वीडन के पीएम का आभार जताया है.