यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सेहत को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुतिन के करीबी और एक पूर्व ब्रिटिश जासूस (former British spy) ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गंभीर बीमारी है.
पुतिन की सेहत को लेकर ये दावा एक ऑडियो टेप (Audio Tape) के सामने आने के बाद किया जा रहा है. जिसमें यह भी कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. अमेरिकी मैगजीन न्यू लाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रूसी नेता से करीबी संबंध रखने वाले एक खास व्यक्ति ने कथित तौर पर यह कहा है कि पुतिन ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं.
अमेरिकी पत्रिका को मिली एक रिकॉर्डिंग में इस शख्स को पश्चिमी बिजनेसमैन के साथ पुतिन की सेहत पर चर्चा करते हुए सुना गया था. रूसी कुलिन की रिकॉर्ड की गई बातचीत में उसे यह कहते हुए सुना गया है कि पुतिन को ब्लड कैंसर है. पुतिन के करीबी रूसी कुलीन ने रिकॉर्डिंग में कहा कि यूक्रेन पर हमले का आदेश देने से कुछ समय पहले पुतिन ने अपने ब्लड कैंसर से जुड़ी अपनी पीठ की सर्जरी करवाई.
बता दें कि इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें कहा गया था कि पुतिन को पार्किंसन की बीमारी है.