यूक्रेन युद्ध (ukraine war) को लेकर रूस (russia-america) और अमेरिका के बीच जारी टकराव के बीच रूस का एसयू-27 लड़ाकू विमान ने मंगलवार को एक अमेरिकी सैन्य टोही ड्रोन रीपर (us drone) से टकरा गया जिसके बाद ड्रोन काला सागर (black sea) में गिर गया. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिका ने रूस के राजदूत को तलब कर रूस को कड़ा संदेश दिया है.
Corona Virus: फिर लौटा कोरोना संकट! 113 दिनों बाद सामने आए 500 से ज्यादा नए मामले
दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस के मुताबिक रक्षा विभाग बाद में इस घटना का वीडियो जारी कर सकता है. अभी इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फूटेज जारी नहीं जा रहे हैं. उन्होने कहा कि हमने कड़ी आपत्ति जताने के लिए रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को तलब किया है. प्राइस ने यह भी कहा कि रूस में अमेरिकी राजदूत लिन ट्रेसी ने भी रूसी विदेश मंत्रालय को एक कड़ा संदेश दिया है