रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग को 39 दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. रूस के बर्बर हमलों के बीच यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन ने 'पूरे कीव क्षेत्र' को रूसी सैनिकों से वापस ले लिया है. सोशल मीडिया पर अपने बयान में हन्ना मालियरी ने कहा, 'इरपिन, बुका, गोस्टोमेल और पूरे कीव को आक्रमणकारियों से आजाद करा लिया गया है.'डेलीमेल की खबर के अनुसार कीव के बाहरी शहर इरपिन और बुका को इस हफ्ते यूक्रेनी सेना ने वापस ले लिया. दोनों शहरों में भारी तबाही हुई और बड़ी संख्या में लोग मारे गए.
बुका के मेयर ने कहा कि 280 लोगों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया है और सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं. इरपिन में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं. यूक्रेन ने कहा कि रूस उत्तरी क्षेत्रों से पीछे हट रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह देश के पूर्व और दक्षिण पर फोकस कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Pakistan में अब 90 दिन में होगा चुनाव, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज