Russia-Ukraine War: खुद से कई गुना मजबूत रूस से मुकाबले के लिए यूक्रेन की सरकार और वहां के लोगों ने एक अनूठा तरीका निकाला है.,.वे मोलोटोव कॉकटेल पेट्रोल बम बना रहे हैं और इसी से रूसी सेना और उनके टैंकों पर हमला कर रहे हैं.
दिलचस्प ये है कि ऐसे बम बनाने के लिए खुद यूक्रेन की सरकार ने अपनी जनता को कह है. जिसकी वजह से यूक्रेन के मुख्य शहर Lviv में Pravda brewery के कर्मचारियों ने बीयर की जगह मोलोटोव कॉकटेल बनाना शुरू कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि इस पेट्रोल बम के जरिए यूक्रेनी नागरिकों ने रूस के कुछ टैंक भी तबाह किए हैं.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें यूक्रेनी नागरिक रूस के सशस्त्र सैनिकों और वाहनों को इसी मोलोटोव कॉकटेल पेट्रोल बम के जरिए रोक रहे हैं.