रूस (Russia Army) की सेना का यूक्रेन (Ukrain) पर हमले का आज चौथा दिन है. इसी बीच कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमे यूक्रेन के सैनिक और नागरिक रूस की सेना को ताबड़तोड़ जवाब दे रहे हैं. एक ऐसे ही वीडियो यूक्रेन के सैनिकों ने रूस के एक ऑफिसर को अपने कब्जे में ले लिया है. इस वीडियो में यूक्रेन के सैनिक उस ऑफिसर से पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि यूक्रेन का एक सैनिक उस ऑफिसर को सिगरेट देता है और फिर उसकी सिगरेट जलाता है. वहीं दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि यूक्रेन ने रूस की सेना के टैंक क्रू के एक युवा सैनिक को अपने कब्जे में ले रखा है.
सोशल मीडिया में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रूसी सैनिक सरेंडर करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 24 सेकेंड का है. एक और चौथा वीडियो सामने आ रहा है... खारकीव में रूस के एक सैनिक को यूक्रैन के सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है. वे रूस के सैनिक को पकड़ने के साथ उससे पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं.. यूक्रेन के सूमी में एक रूसी सैनिक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोता हुआ नजर आ रहा है. यूक्रेन के नागरिक उसकी निंदा कर रहे हैं और पुतिन को इस लड़ाई के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.