रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) अब 14 वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनका देश NATO में शामिल होने पर जोर नहीं देगा. खुद NATO भी अब ऐसा नहीं चाहता. दरअसल, रूस लगातार यूक्रेन के NATO में शामिल होने का विरोध करता रहा है और यही कारण है कि दोनों देशों में पिछले 14 दिनों से भीषण जंग छिड़ी है.
ये भी देखें । Ukraine-Russia War: सूमी में तबाही के बीच निकाले गए सभी भारतीय, वीडियो में दिखी छात्रों के चेहरे पर खुशी
दूसरी तरफ रूस ने भी सकारात्मक रवैया दिखाते हुए बुधवार को युद्धविराम का ऐलान किया है. हालांकि रूस ने कहा है कि उसने युद्ध में फंसे नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सीजफायर का ऐलान किया है. बहरहाल रूस के ऐलान के बाद सुमी, खार्किव, मारियोपोल, चेर्नीहीव, जापोरिजा शहरों में युद्ध विराम रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्धग्रस्त सुमी से सभी 694 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.