Russia-Ukraine War: रूस और युक्रेन के बीच यु्द्ध की शुरुआत को करीब दो साल का वक्त बीच चुका है. इस बीच पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने मारे गए यूक्रेनी सैनिकों की संख्या जगजाहिर की है. जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद पिछले दो वर्षों में 31,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.
रूस के उस दावे को जेलेंस्की ने बताया झूठा
इस दौरान जेलेंस्की ने रूस के उस दावे को झूठा बताया जिसमें ढेह से तीन लाख यू्क्रेनी सैनिकों के मौत की बात कही गई थी. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'इनमें से प्रत्येक का जान गंवाना हमारे लिए एक बड़ा बलिदान है.'
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 26 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
जेलेंस्की ने कीव में कहा इस युद्ध में 31,000 यूक्रेनी सैन्य कर्मी मारे गए हैं. 3,00,000 या 1,50,000 नहीं, वह नहीं जो पुतिन और उनके धोखेबाज मंडली ने झूठ बोला है. हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि वह घायल या लापता सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं करेंगे. रूस द्वारा यूक्रेन पर चौबीस फरवरी, 2022 को शुरु हुआ यह युद्ध अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है.