Russia-Ukraine crisis: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई (military action) को पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ जवाब (Against the policies of western countries) दिया है. पुतिन ने ‘विजय दिवस’ के मौके पर सोमवार को यह बयान दिया. रूस सेकंड वर्ल्ड वॉर (Second World war) में नाजियों पर तत्कालीन सोवियत संघ (the Soviet Union) की जीत की याद में ‘विजय दिवस’ मनाता है. यह जीत 9 मई को हासिल की गई थी.
पुतिन ने नाजी सैनिकों के खिलाफ ‘रेड आर्मी’ की लड़ाई की तुलना यूक्रेन में रूसी सेना की कार्रवाई से की. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अभियान संभावित आक्रमण को रोकने के लिए सही समय पर की गई उचित कार्रवाई है. पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन में देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. इसके बाद, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया.
यह भी पढ़ें: Air strike by Russia: रूस ने यूक्रेन के स्कूल पर की एयरस्ट्राइक, करीब 60 लोगों के मरने की आशंका
‘विजय दिवस’ के मौके पर सोमवार को रेड स्क्वायर से एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया, जैसा कि हर साल किया जाता है. सैन्य परेड में टैंक, बख्तरबंद वाहन, विशाल ट्रान्सकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने वाले वाहन वगैरह नजर आए. इस साल ‘विजय दिवस’ पर सैनिकों की टुकड़ियां और हथियार कम नजर आए, क्योंकि अभी यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान चल रहा है और उसके अधिकतर सैनिक तथा हथियार यूक्रेन में तथा उसकी सीमाओं पर तैनात हैं.