यूक्रेन की राजधानी कीव में दहशत का माहौल है, यहां लगातार साइरन बज रहे हैं. रूस के हमले अब और तेज होते जा रहे हैं. रूस की सेना खारकीव में घुस गई है. अब रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी में हैं. राजधानी कीव में अब लोग अपनी जान बचाने के लिए गांवों की ओर भाग रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन से एक वीडियो सामने आया है.
जिसमें नजर आ रहा है कि चेर्नीहीव इलाके में रूसी टैंकों का काफिला पुलिस ने रोक दिया है. बता दें कि यूक्रेन में रूसी सेना अब खारकीव के साथ ही कीव में भी घुसपैठ का प्रयास कर रही है.