Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को करीब तीन महीने होने वाले हैं. जैसे- जैसे दिन बढ़ रहे हैं दोनों देशों के बीच वॉर और खतरनाक रूप ले रही है. यूक्रेन (Ukraine) के कई शहरों को रूसी सेना ने खंडहर में बदल दिया है. मारियुपोल (Mariupol) के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको (Petro Andryshchenko) ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें नजर आ रहा है कि अज़ोवस्टल में फॉस्फोरस बमों से हमला किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: माणिक साहा ने त्रिपुरा के CM पद की ली शपथ, 6 साल पहले BJP में हुए थे शामिल
चारों तरफ धुआं ही धुंआ
इस वीडियो में धमाकों की आवाज को सुना जा सकता है. चारों तरफ धुआं ही धुंआ नजर आ रहा है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रूसी सैनिकों के हमले से यहां कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. उनके अनुसार अभी भी 1000 से ज्यादा सैनिक अज़ोवस्टल में फंसे हुए हैं.
यूक्रेन के सैकड़ों लोग घायल
बताया जा रहा है कि रूसी हमले में यूक्रेन के सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. इस शहर को यूक्रेनी सेना का अंतिम गढ़ बताया जा रहा है. पिछले दो महीने से रूसी सेना इस शहर पर कब्जे की लड़ाई कर रही है. यहां के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट को रूसी सेना ने पूरी तरह से घेरा हुआ है.