रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) को चलते हुए 80 दिन हो चुके हैं. इसी बीच NATO के चीफ जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने दावा किया है कि यूक्रेन-रूस को यूद्ध में मात दे सकता है. स्टोलटेनबर्ग ने बर्लिन (Berlin) में एक बैठक के दौरान नाटो देशों से यूक्रेन को सैन्य सहायता भेजने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन इस युद्ध को जीत सकता है. यूक्रेन के नागरिक बहादुरी से अपने देश की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें यूक्रेन को अपना समर्थन देना जारी रखना चाहिए. स्टोलटेनबर्ग ने बर्लिन में नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में ये बातें कही.
रूस की सैन्य ताकत लड़खड़ा रही- नाटो
बर्लिन की बैठक में नाटो ने यूक्रेन को हरसंभव मदद देने की अपनी बात को दोहराया और कहा कि यूक्रेन युद्ध जीतने की स्थिति में है. नाटो की उप महासचिव मिर्सिया जियोना ने कहा, यूक्रेन के समर्थक एकजुट हैं, हम मजबूत हैं. इस बैठक में जर्मनी के विदेश मंत्री (German Foreign Minister) एनालेना बेरबॉक (Annalena Baerbock) ने कहा कि नाटो देश यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं ताकि रूसी सैनिकों को पीछे हटाने में यूक्रेन को मदद मिल सके.