रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग (Russia-Ukraine War) के बीच इजरायल (Israel) ने युद्ध खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है. इसी कड़ी में रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेनेट ने पुतिन से कहा कि इजरायल मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. हालांकि, रूस ने इजरायल की इस पेशकश को स्वीकार किया या नहीं, इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें । Russia Ukraine war के 10 बड़े अपडेट्स देखें यहां...
मालूम हो कि दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. रूसी मीडिया के यूक्रेन की ओर से रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोपों पर पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट पर रखने का आदेश दिया है. पुतिन के इस आदेश से जहां पूरी दुनिया सकते में हैं वहीं अमेरिका समेत NATO चीफ ने इस फैसले को खतरनाक बताया है. अमेरिका ने यूक्रेन को मानवीय जरूरत और पीड़ितों की सहायता के लिए 54 मिलियन डॉलर भी देने का फैसला किया. बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले में अबतक 64 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.