ये तस्वीर ये बताने के लिए काफी हैं कि आखिर क्रेन में करीब तीन हफ्तों से जारी जंग को जीतने में सैन्य महाशक्ति रूस क्यों कामयाब नहीं हो रहा है? इस तस्वीर में दिख रहे बुजुर्ग यूक्रेनी दंपत्ति (Ukrainian couple) न सिर्फ निहत्थे 4 रूसी सैनिकों (Russian soldiers) से भिड़ गए बल्कि उन्हें घर से बाहर भी खदेड़ दिया.
बता दें ये वीडियो कीव स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि हथियारों से लैस कुछ रूसी सैनिक एक घर में दाखिल होते हैं. उनकी आवाज सुनकर अंदर से 1 बुजुर्ग दंपत्ति बाहर निकलता है. वह सैनिकों से कुछ कहते हैं. इसके बाद एक सैनिक कुछ कहते हुए उन्हें डराने की कोशिश करता है. वह डराने के लिए हवा में फायरिंग भी करता है, लेकिन बुजुर्ग पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.