Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में 31वें दिन बड़ा खुलासा हुआ है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि मारियुपोल शहर में थिएटर पर हुए रूसी हवाई हमले के दौरान करीब 300 लोग मारे गए थे. बता दें कि जंग के दौरान रूस के हमलों से बचने के लिए लोग इस थिएटर में शरण लिये हुए थे.
टेलीग्राम चैनल पर प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से शहर की सरकार ने बताया कि मृतकों की संख्या लगभग 300 थी. हालांकि हवाई हमले के तुरंत बाद, यूक्रेनी संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुडमिला डेनिसोवा ने कहा था कि 1,300 से अधिक लोग इमारत में शरण लिए हुए हैं.
गौरतलब है कि शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा और सुबह से ही लगातार गोलाबारी हो रही है. शहर के एक अस्पताल में, कई घायल सैनिकों को लाया गया और वहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देशवासियों से अपनी सैन्य रक्षा बनाए रखने का आग्रह किया.