रूस-यूक्रेन जंग में कई भयानक दौर देखे जा रहे हैं. इस युद्ध का हर पल बेहद घातक नजर आ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं कुछ बड़े अपडेट्स पर...
Odessa शहर की अथॉरिटी ने बताया है कि शहर पर एयर स्ट्राइक की गई है. इसमें Odessa airport का रनवे पूरी तरह तबाह हो गया है. एयरपोर्ट का आगे इस्तेमाल कर पाना नामुमकिन है.
यह Mariupol में Azovstal प्लांट की तस्वीरें हैं. यह अब कुछ ऐसा नजर आ रहा है. यह फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो चुकी है. CNN ने Maxar Technologies की सैटलाइट इमेज को पब्लिश किया है.
Chernihiv में Pushkin के स्मारक को तोड़ा गया- यह स्मारक 121 साल से चेर्निहाइव के सेंटर में बने पार्क में स्थापित था.
फ्रांस ने यूक्रेन को 615 टन की मानवीय सहायता भेजी है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ज़ेलेंस्की से बात की है और भरोसा दिया है कि वह सैन्य और मानवीय सहायता देना जारी रखेंगे.
30 अप्रैल की रात रूस की सेना ने आवासीय जगहों पर हमला किया. Kharkiv के Nemyshlyansky के इंडस्ट्रियल जोन में एक आवासीय इमारत पर हमला किया गया.
रूस की सेना ने Kharkiv में एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट पर शेलिंग की. अपार्टमेंट का जो हश्र हुआ वह भयावह है.
Cherkassy में, रूस और यूक्रेन की दोस्ती की निशानी को हमेशा के लिए मिटा गया. ये तस्वीर भी तकलीफ से भरी थी.