रूस-यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine War) लगातार खतरनाक रूप लेती जा रही है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है. यूक्रेन (Ukraine) का दावा है कि उसने कई रूस सैनिकों को मार गिराया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ( Vladimir Putin) को यूक्रेन की सेना ने तगड़ा झटका दिया है.. यूक्रेन ने ऐसी महिला को पकड़ा है, जिसकी उसे लंबे समय से तलाश थी. इरीना स्टारिकोवा (Irina Starikova) को रूसी सेना की सबसे खूंखार स्नाइपर ( Sniper) माना जाता है. वो अब तक बंदूक के अपने अचूक निशाने से 40 से ज्यादा यूक्रेनियों को मार चुकी हैं. इरीना को पकड़ना यूक्रेन की सेना की सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
रूस की ये महिला शार्प सूटर साल 2014 से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रही हैं.. दोनों देशों के बीच वॉर शुरू होने से पहले वो अलगाववादियों के साथ मिलकर यूक्रेनी सेना को निशाना बना रही थीं. इरीना की तलाश यूक्रेन को लंबे वक्त से थी. युद्ध के मैदान में पकड़ने के बाद शुरू में यूक्रेनी सैनिक उन्हें पहचान नहीं पाए थेय उन्होंने इसे आम महिला सैनिक समझ अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो सारी कहानी सामने आई.
फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यूक्रेन के अंदरूनी इलाके में जंग के मैदान में इरीना घायल हो गई थीं, जिसके रूसी सैनिक घायल इरीना को छोड़कर आगे बढ़ गए. इसके बाद यूक्रेन की सेना की नजर में वो आई. यूक्रेन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इरानी मूल रूप से सार्बिया की रहने वालीं हैं. रूसी सेना में आने के पहले एक नन थीं. उनकी दो बेटियां भी हैं. उनका पति के साथ तलाक हो चुका है.