रूस (Russia), यूक्रेन(Ukraine) पर हवाई हमले की तैयारी कर रहा है. सैटेलाइट तस्वीर में इसके संकेत मिले हैं. शुक्रवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा था कि रूसी सेना आने वाले समय में यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमला करने का अंतिम फैसला ले लिया है. रूस की सेना का हफ्तों तक लक्ष्य कीव होगा, जो यूक्रेन की राजधानी है.
रूसी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए गए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में पैराशूट से लैस एयरबोर्न कॉम्बैट कैरियर (APC) की गतिविधि दिखाई दे रही है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि BMD-2 APCs को रूसी मध्यम सैन्य परिवहन विमानों द्वारा एयरलिफ्ट किया जा सकता है और तुरंत पैराशूट का इस्तेमाल करके पैराड्रॉप किया जा सकता है.
सैटेलाइट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सुखोई 25, ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट के साथ-साथ हेलीकॉप्टर, एस - 400 वायु रक्षा प्रणाली, यूएवी यूनिट संग पैदल सेना बेलारूस में यूक्रेन सीमा से सिर्फ 50 किमी दूर देखी जा सकती है. अमेरिका के अनुमानों के मुताबिक सीमाओं पर रूसी सैनिकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 90 हजार हो चुकी है.