रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) की जंग को 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोई भी देश किसी तरह से पीछे हटने को तैयार नहीं है. रूस ने यूक्रेन के ओडेसा (Odesa) में मिसाइलों (Missiles) से अपार्टमेंट (Apartment) और दो होलिडे-कैंप (Holiday Camp) को निशाना बनाया. जिसमें कम से कम 18 लोगों के मारे जाने और बड़ी संख्यों में घायल होने की खबर है. जबकी 41 लोगों को बचा लिया गया.
हमले में KH -22 मिसाइलों का इस्तेमाल
ABP न्यूज के मुताबिक ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको (Governor Maksim Marchenko) ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कुल मौतों की संख्या 18 और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 31 बताई. उन्होंने कहा कि रूस ने सोवियत काल की KH -22 मिसाइलों का इस्तेमाल किया था, जो सभी काला सागर की दिशा से आई थीं.
सेंट्रल मॉल को भी बनाया था निशाना
इससे पहले 27 जून को रूस ने यूक्रेन के एक सेंट्रल मॉल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 18 नागरिकों की मौत हो गई थी. हमले के समय यहां एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को आतंकवादी बताया था.