Rupert Murdoch Marriage: मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक अब 5वीं शादी नहीं करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मर्डोक और एन लेस्ली स्मिथ (Lesley Smith) ने अपनी सगाई तोड़ दी है. खबर है कि मर्डोक, लेस्ली के मुखर धार्मिक विचारों से असहज हो गए थे. 92 साल के मर्डोक और 66 साल की लेस्ली ने इसी साल गर्मी में शादी करने का प्लान बनाया था. पिछले महीने ही मीडिया मुगल मर्डोक ने लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई की थी.
दरअसल पिछले साल रूपर्ट मर्डोक अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे. मर्डोक ने इसे पहले ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीनी मूल की आंत्रप्रेन्योर वेंडी डेंग से शादी कर चुके हैं.